सरायकेला: सरायकेला अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने अंचल के मोहितपुर पंचायत अंतर्गत महादेवपुर में ईट निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. जहां ईट निर्माण के लिए दूसरे जगह से मिट्टी काटकर लाया जा रहा था. अंचलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित ईट भट्टा संचालक से भट्टा संचालन से संबंधित आवश्यक कागजात की जानकारी ली.
जानकारी हो कि यहां पर चार बांग्ला भट्टा संचालन कर बड़े पैमाने पर व्यवसायिक रूप से ईट का निर्माण किया जा रहा है. जिसके लिए खनन विभाग से अनुमति की जरूरत होती है, परंतु भट्टा संचालक ने बताया कि उसके पास किसी तरह का कोई कागजात नहीं है. वह पिछले साल से यहां ईट का निर्माण कर बाजार में बेच रहा है. अंचलाधिकारी ने भट्ठा संचालक को आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. सीओ सुरेश कुमार सिन्हा ने कहा ऐसा नही करने पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी.
सूचना के अनुसार सरायकेला- खरसावां जिले के विभिन्न क्षेत्र में बांग्ला भट्टा का संचालन कर बड़े पैमाने पर व्यवसायिक रूप से ईट का निर्माण किया जाता है, जबकि नियमानुसार अनुमति के बाद ही बंगला भट्टा से ईट निर्माण किया जा सकता है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन