सरायकेला: सरायकेला के अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद सिन्हा ने सरकारी जमीन व नदी के अतिक्रमण मामले में सरायकेला अंचल अंतर्गत जोजो में संचालित एनबीसी ईंट भट्टा व हाथीटांड मौजा के एसएचएम ईंट भट्टा को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर भट्टा से संबंधित सारे कागजात की मांग की है. भट्टा द्वारा उपलब्ध कराए गए कागजात की जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर ईंट भट्टा संचालक पर विभागीय कड़ी कारवाई की जाएगी. सीओ ने कहा ईंट भट्टा संचालक को नोटिस जारी कर भूमि, स्टॉक यार्ड, खनन व प्रदूषण समेत अन्य आवश्यक कागजात एक सप्ताह के अंदर सीओ कार्यालय में जमा करने का आदेश दिया गया है. सीओ ने कहा कि ईट भट्टा के संचालन में किसी भी कागजात की कमी पाए जाने पर संचालक पर कड़ी कारवाई की जाएगी. जानकारी हो कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गयी थी, कि एनबीसी ईंट भट्टा द्वारा सरकारी जमीन व संजय नदी का अतिक्रमण किया जा रहा है जिससे नदी का अस्तित्व संकट में है. इसके अलावे मुड़िया चंद्रपुर कब्रिस्तान के बगल में संजय नदी की मिट्टी काटी जा रही है जिससे नदी का अस्तित्व खतरे में है. सीओ ने दोनो ईंट भट्टा का निरीक्षण कर संचालक को नोटिस जारी करते हुए भट्टा से संबंधित आवश्यक कागजात की मांग की है. बताया गया कि निरीक्षण के पश्चात भी एनबीसी ईंट भट्टा द्वारा अवैध रुप से सरकारी जमीन व नदी का अतिक्रमण कर अपने व्यवसाय का विस्तार किया जा रहा है, जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है. बताया गया यही आलम रहा तो आने वाले दिनो में संजय नदी के अस्तित्व पर संकट आ जाएगा. नदी के इसी जगह पर बैराज का निर्माण किया गया है. जहां से पूरे सीनी क्षेत्र में जलापूर्त्ति किया जा रहा है, लेकिन एनबीसी ईंट भट्टा द्वारा किए जा रहे नदी व सरकारी जमीन के अतिक्रमण से जलापूर्त्ति योजना पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होने लगा है.
Sunday, January 19
Trending
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल
- gadhwa-police-action गढ़वा: अवैध गांजा की खेती के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; भारी मात्रा में गांजा के पौधे बरामद
- gaya-youth-jdu गया: सतीश पटेल ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष पद की संभाली कमान; कहा- पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को करेंगे खत्म video