सरायकेला: सरायकेला के सीनी स्थित उकरी में स्थापित एनबीसी ईंट भट्टा द्वारा सरकारी जमीन व संजय नदी का अतिक्रमण करने का मामला तूल पकड़ने लगी है. सरायकेला के अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद सिंहा एनबीसी ईंट भट्टा पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. उन्होने एनबीसी ईंट भट्टा द्वारा नदी किनारे डाले गए मिट्टी मुरुप को देखकर ईंट भट्टा के प्रति घोर नाराजगी प्रकट की. सीओ ने एनबीसी ईंट भट्टा संचालक को अपने भट्टा व जमीन से संबंधित सारे कागजात के साथ रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया, ताकि कागजात की जांच के पश्चात कारवाई की जा सके. जानकारी हो कि उकरी व संबंधित क्षेत्र के लोगो द्वारा पिछले दिनो अंचल अधिकारी को शिकायत करते हुए कहा गया था कि सीनी उकरी आकर्षणी मार्ग पर उकरी के समीप संजय नदी पर बने पुल के समीप एनबीसी ईंट भट्टा द्वारा सारे नियमो को ताक पर सरकारी जमीन व नदी का अतिक्रमण कर अपने व्यवसाय का लगातार विस्तार किया जा रहा है. जिससे नदी के अस्तितव पर संकट खड़ा हो गया है. ऐसे तो नदियो के संरक्षण को लेकर नदी के 100 मीटर के परिधि में अवैध निर्माण करना कानूनी जुर्म है, लेकिन उक्त ईंट भट्टा के समीप नदी किनारे सटकर मिट्टी मुरुप डाल कर अपने व्यवसाय को विस्तार कर नदी की चौड़ाई को कम करने का काम किया जा रहा है. इस दिशा में स्थानीय लोगो ने कई बार इसका विरोध कर चुके है, लेकिन नतीजा सिफर है.


