सरायकेला (Pramod Singh) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगामी 21 जनवरी से कोल्हान में प्रस्तावित खतियानी जोहर यात्रा को लेकर प्रशासिक तैयारी शुरू कर दी गई है. बुधवार को सरायकेला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के संभावित जिला भ्रमण कार्यक्रम से संबंधित तैयारीयों को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई.
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दौराइबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला- चांडिल, सिविल सर्जन सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित रहे.
बताते चले कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जिला भ्रमण कार्यक्रम आगामी 30- 31 जनवरी को प्रस्तावित हैं. इस दौरान विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण, जिला स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक समेत विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तावित है. उक्त कार्यक्रमों के तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर जिला एवं प्रखंड स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा कर बिंदुवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने, ऐसे योजनाएं जिनकी कार्य प्रगति धीमी है का व्यापक प्रचार प्रसार कर, विशेष शिविर आयोजित कर योग्य लाभुकों को योजना के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत श्रेणी A, B, C के तहत अहर्ताधारी लाभुकों के आवेदनों का वेरिफिकेशन के उपरांत उन्हें लाभ प्राप्त कराने हेतु निर्देशित किया गया. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 18- 19 वर्ष के छूटे हुए किशोरियों को चिन्हित कर आवेदन प्राप्त कर सत्यापित करते हुए जिला को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया. प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत शत- प्रतिशत योग्य छात्र- छात्राओं को लाभ प्रदान करने, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करने तथा शिविर आयोजित कर स्वरोजगार हेतु इच्छुक लाभुकों को योजना का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए गए. वही मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं का समीक्षा करते हुए प्रति गांव पांच से अधिक योजना संचालित कर मानव सृजन की संख्या में वृद्धि करने के निदेश दिए गए. उपायुक्त ने राजस्व न्यायालय से संबंधित लंबित मामलों एवं जाति प्रमाण पत्र निर्गत संबंधित प्राप्त आवेदनों का प्रखंडवार समीक्षा करते हुए सभी लंबित मामलों निष्पादन यथाशीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
video
इधर मुख्यमंत्री के खतियानी जोहार यात्रा को सफल बनाने को ले झामुमो जिला कमेटी ने बैठक कर रूपरेखा तैयार की. बुधवार को सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनी. तैयारी बैठक में कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लोगों को सभा में लाने का अपील किया गया.
video
जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने केवल प्रचार पर पैसा खर्च किया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा जमीन से जुड़ी पार्टी है इसके नेता झारखंड की माटी के नेता है. बिना प्रचार किए सरकार काम करने में विश्वास रखती है.
पैसा को विकास कार्य में लगाकर उनका सदुपयोग किया जा रहा है. 1932 के खतियान के आधार को बनाए जाने से स्थानीय युवाओं में काफी उत्साह है. वर्तमान सरकार यहां की जनता के हित में काम कर रही है. यह आगे भी जारी रहेगा. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पदाधिकारी गांव- गांव पहुंचकर लोगों की समस्या को दूर करने के साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया. बैठक में सरायकेला विधायक प्रतिनिधि सनद अचार्य, केंद्रीय सदस्य सुधीर महतो, लिपू महंती, बड़ा बाबू सिंहदेव, धनु मुखी समेत जिले के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
बाईट
सनद आचार्य (विधायक प्रतिनिधि)
Reporter for Industrial Area Adityapur