सरायकेला: सरायकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2021-22 के सरायकेला प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड अंतर्गत सभी 14 पंचायतों के पंचायत स्तरीय विजेता टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का शुभारंभ सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के साथ संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए किया. इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को खेल अनुशासन के साथ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सीनी एवं नुआगांव पंचायत की टीम के बीच खेला गया. इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार एवं जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार उपस्थित रहे. जिला खेल पदाधिकारी ने अपने संबोधन में सभी टीमों को खेल भावना से खेलते हुए टीम स्पिरिट बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरायकेला- खरसावां जिला का टीम मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता रहा है. जिस खिताब को बरकरार रखना है. प्रतियोगिता का फाइनल मैच पठानमारा और नुआगांव टीम के बीच खेला गया. जो बराबरी पर रहा. टाई ब्रेकर में पठानमारा की फुटबॉल टीम ने नुआगांव को 4- 3 से पराजित कर प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2021-22 का विजेता बना. समापन पर सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया. बताया गया कि प्रखंड स्तर पर विजेता टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. मौके पर सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे. प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षक राजेश मिश्रा एवं वीरेंद्र कुमार पाल ने सराहनीय भूमिका निभाई.
Monday, November 25
Trending
- chandil-mla-savita-mahato-met-with-guruchan-kisku चांडिल: मुख्यमंत्री के मामा गुरुचरण किस्कु का हाल जानने ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंची विधायक सविता महतो; चिकित्सकों से ली स्वास्थ्य संबंधित जानकारी
- kharsawan-rural-football खरसावां: खमारडीह में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, विजेता हुए पुरस्कृत
- chaibasa-loss चाईबासा: गोईलकेरा हाईस्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक नव किशोर प्रधान का निधन
- purendra-narayan-congratulations आदित्यपुर: हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन को चुनाव में मिली सफलता पर राज्य की जनता को पुरेंद्र ने दी बधाई; कहा महागठबंधन सरकार में राजद की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
- ranchi-ichagarh-mla-met-with-hemant-soren रांची: ईचागढ़ की नवनिर्वाचित विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से की मुलाकत; दी प्रचंड जीत की बधाई
- saraikela-accident सरायकेला: बाइक और स्कूटी की आमने- सामने टक्कर महिला सहित दो घायल
- jamshedpur-bjp-leader-welcome जमशेदपुर: पूर्णिमा दास साहू को बधाई, उनकी जीत महिला सशक्तिकरण का उदाहरण: अंकित आनंद
- saraikela-accident सरायकेला: टेलर के टक्कर से ऑटो सवार घायल,महिला का टूटा पैर,चालक टेलर छोड़ भागा