सरायकेला (Pramod Singh) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को सरायकेला पहुंचे. जहां उन्होंने जिले में चल रहे “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम में शिरकत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मंत्री चंपई सोरेन, बन्ना गुप्ता, सत्यानंद भोक्ता और विधायक सविता महतो मौजूद रहीं.
लाभुकों और स्थानीय लोगों से खचाखच भरे सरायकेला के भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री का पारंपरिक रीति के साथ स्वागत किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 92.600 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 974.214 करोड़ की लागत से पूर्ण 68 योजनाओं का उद्घाटन किया. साथ ही 86172.443 करोड़ की लागत से विकास से संबंधित 88 योजनाओं का शिलान्यास किया.
video
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि तबियत खराब होने के बाद भी वे इस शिविर में शामिल होने पहुंचे हैं. उन्होंने “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम को बेहद सफल बताया और कहा 22 दिन के इस अभियान में अबतक 46 लाख समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसका मतलब साफ है कि डबल इंजन की सरकार ने राज्य को गर्त में पहुंचा दिया. डबल इंजन की सरकार ने राज्य की जनता को भूखे मरने को मजबूर किया. उनकी सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने का काम किया है.
इस अभियान में विपक्ष सहयोग करने के बजाय बाधक बन गई. राज्य की गरीब जनता इसका जवाब देगी. सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने पर विश्वास रखती है, क्योंकि गांव खुशहाल होगा तो राज्य खुशहाल होगा. उन्होंने राज्य के बेरोजगार युवाओं से रोजगार के लिए सरकार से लोन लेने की अपील की. उन्होंने कहा सरकार 40 फ़ीसदी अनुदान पर लोन दे रही है, ताकि राज्य में कोई भी बेरोजगार ना रहे और किसी के आगे उन्हें हाथ न फैलानी पड़े. उन्होंने छात्राओं से किसी भी परिस्थिति में पढ़ाई ना छोड़ने की अपील की.
उन्होंने कहा सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों के छात्र- छात्राओं के लिए ऐसी योजना ला रही है, जिससे उन्हें निजी स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल एवं शिक्षकों को आईआईएम में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा, ताकि वे सरकारी स्कूलों के छात्र- छात्राओं को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराएं. मुख्यमंत्री ने कहा आगामी 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 600 इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र सौंपी जाएगी. निजी कंपनियों में 75% स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और राज्य के विकास में उन्हें बाधक बताया.
कार्यक्रम को मंत्री चंपई सोरेन, बन्ना गुप्ता, सत्यानंद भोक्ता और विधायक सविता महतो ने भी संबोधित किया. स्वागत भाषण उपायुक्त अरवा राजकमल ने किया, जबकि कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
video
Reporter for Industrial Area Adityapur