सरायकेला: स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के सिटिजन एंगेजमेंट श्रेणी के तहत शुक्रवार को नगर पंचायत द्वारा टाउन हॉल में कार्यशाला सह रैली का आयोजन किया गया. कार्यशाला में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के मुख्य घटकों के बारे में नागरिकों को बताया गया. स्वच्छ सर्वेक्षण के मुहिम में बच्चों को शामिल कर बेहतर अपशिष्ट प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण के तरफ कार्य करने के बारे में जानकारी दिया गया. कार्यशाला में बच्चों को स्वच्छ कम्पीटीशन एवं स्वच्छ टेक्नोलोजी चैलेंज के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बच्चे किसी भी देश के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभाते है. आज के बच्चे ना सिर्फ़ पर्यावरण को ले कर जागरूक है अपितु नए नए टेक्नोलॉजिकल विचारों से परिपूर्ण भी होते है. उनको स्वच्छ सर्वेक्षण से जोड़ कर हम टेक्नोलोजी के माध्यम से बेहतर अपशिष्ट प्रबंधन की प्रणाली के बारे में अधिक आधुनिक चीजे जान सकते है. बच्चों ने क्यू आर कोड से कंपटीशन में डिजिटल तौर से भाग लेने के गुर सीखे. कार्यशाला में ठंड से प्रदुषण के स्तर बढ़ने के कारणों के बारे में तथा बेहतर अपशिष्ट प्रबंधन से होने वाले फायदे पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. कार्यशाला के पूर्व टाउन हॉल से जागरूकता रैली निकाली गयी जो पूरे बाजार क्षेत्र का परिभ्रमण कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया. रैली के दौरान नगरवासियो को नगर पंचायत का सहयोग करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पंचायत को पूरे देश मे अव्वल लाने की बात कही. बच्चो ने प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगो को जानकारी दी. कहा कि खुले में कचरे जलाने से स्वास्थ्य पर प्रतिकुल असर पड़ता है. साथ ही इसके नुकसान के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया. रैली में स्वच्छ भारत संबंधी जागरूकता के नारे भी लगाए गए. मौके पर नगर प्रबंदक महेश जारीका समेत अन्य उपस्थित थे.
Monday, January 20
Trending
- saraikela-free-coching सरायकेला: जिप अध्यक्ष ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए खोला फ्री कोचिंग सेंटर
- sahara-india-news रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय के फरमान के बाद सकते में सहारा के निवेशक; राज्य के दर्जनों कार्यालयों में लटके ताले; सीआरसी पोर्टल के वेरिफिकेशन का काम प्रभावित; दुमका के एसपी ने जारी किया नया आदेश; बाकी जिलों में क्यों नहीं ?
- saraikela-accident सरायकेला: खाना खा कर ऑफिस लौट रहे डीसी ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर की बाइक से टकराया बैल; गंभीर
- adityapur-nsmch-press-confrence आदित्यपुर: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज ने पेश की त्रैमासिक रिपोर्ट कार्ड; 153 रोगियों का किया जटिल सर्जरी
- kharsawan-meeting खरसावां: अवैध अफीम की खेती के विनष्टीकरण एवं रोकथाम हेतु कोल्हान प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न; दोनों जिलों में चल रहे कार्रवाई पर कमिश्नर एवं आईजी ने जताई संतुष्टि; कहा 15 फरवरी तक दोनों जिलों को करें अवैध अफीम की खेती से मुक्त
- adityapur-jiada-encroachment-operation-stop आदित्यपुर: जियाडा के अतिक्रमण हटाओ अभियान पर लगी रोक; मंत्री संजय प्रसाद यादव ने जारी किया आदेश; पुरेन्द्र ने जताया आभार
- kharsawan-meeting खरसावां: अवैध अफीम की खेती के विनष्टीकरण एवं रोकथाम हेतु कोल्हान प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक शुरू
- adityapur-jiada-encroachment-protest आदित्यपुर: जियाडा के बुल्डोजर का रास्ता युवाओं ने रोका; अतिक्रमण अभियान रुका