SARAIKELA जिला समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे 2022 को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बताया गया जिले में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान 24 से 30 मार्च तक चलाया जाएगा.
इसके तहत विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक स्कूलो में विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन करेंगे. जिला, प्रखंड व संकुल स्तर से विद्यालयों में समय- समय पर फिल्म शो, स्वच्छता पर की जाने वाली आदर्श गतिविधियां, निबंध, पेंटिंग तथा अन्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. बताया गया कि कोविड-19 के बाद स्वच्छता का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है. लाकडाउन के बाद सात मार्च से सभी विद्यालय खोल दिए गए हैं. इसलिए स्वच्छता संबंधित आदतों, क्रियाकलापों एवं कार्यक्रमों को व्यापक रूप से प्रचार व प्रसार किया जाए. शिक्षक समय पर स्कूल में उपस्थित रहे. इन गतिविधियों को अपनी निगरानी में कराते रहें. सभी शिक्षक अपने- अपने विद्यालयों में इस अभियान को सफल बनाने के लिए माइक्रो प्लान बनाएं एवं एएनएम, सहिया, जल सहिया, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य अभिभावक, मुखिया, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य आदि को अभियान से जोड़ें. कार्यशाला में मुख्य रूप से एडीसी सुबोध कुमार, डीईओ सचिदानंद तिग्गा, सभी बीडीओ, सीओ, एडीपीओ प्रकाश कुमार, एसीपी अमित विश्वकर्मा व सभी बीपीओ समेत अन्य उपस्थित थे.