सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिले में कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति अच्छी नहीं है. खासकर जिले के खरसावां, कुचाई, राजनगर, चांडिल एवं नीमडीह प्रखंड में टीकाकरण कार्य संतोषजनक नहीं है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार द्वारा इन प्रखंडों में टीकाकरण कार्य के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड लेखा प्रबंधक एवं प्रखंड डाटा प्रबंधक को स्पष्टीकरण जारी किया गया है. सिविल सर्जन ने 24 घंटे के अंदर सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है. सिविल सर्जन ने पत्र जारी कर कहा है कि बार- बार सूचित किए जाने के बाद भी इन प्रखंडों में टीकाकरण कार्य को गति नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण उच्च स्तरीय पदाधिकारियों के कोप का भाजन बनना पड़ रहा है. सिविल सर्जन ने निर्देश देते हुए कहा है कि 26 जनवरी तक इन प्रखंडों में निर्धारित लक्ष्य का शत- प्रतिशत टीकाकरण कर डाटा पोर्टल पर अपलोड होना आवश्यक है. शत- प्रतिशत टीकाकरण कर पोर्टल पर अपलोड नहीं किए जाने की स्थिति में इन प्रखंडों से संबंधित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड लेखा प्रबंधक एवं प्रखंड डाटा प्रबंधक का वेतन एवं मानदेय बंद किया जाएगा. साथ ही शत- प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण कर डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं किए जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के विरुद्ध प्रपत्र “क” भरकर उच्च स्तरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए कार्रवाई करने के लिए प्रेषित किया जाएगा तथा अनुबंध कर्मियों की सेवा समाप्ति के लिए राज्य स्तरीय पदाधिकारी को सूचित किया जाएगा.
एक नजर जिले के टीकाकरण पर
प्रखंड पहला डोज दूसरा डोज
चांडिल 70 41
गम्हरिया 83 60
ईचागढ़ 85 48
खरसावां 78 47
कुचाई 68 30
नीमडीह 78 44
राजनगर 76 45
सरायकेला 95 51
(प्रतिशत में है)