सरायकेला: बीते 20 सालों से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे सरायकेला सिविल कोर्ट परिसर को अब इससे निजात मिलेगी. सिविल कोर्ट परिसर में बहुप्रतीक्षित जलजमाव के नियंत्रण और आवश्यक निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. इसके तहत नगर पंचायत सरायकेला द्वारा एक करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से नाला का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही भवन निर्माण विभाग द्वारा सिविल कोर्ट परिसर के जमीन का समतलीकरण उत्थान एवं आवश्यक निर्माण करने के लिए 88 लाख रुपए खर्चे जाएंगे. बताते चलें कि सिविल कोर्ट परिसर की जलजमाव की बड़ी समस्या को लेकर सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी व बार एसोसिएशन द्वारा लगातार प्रयास किए गए हैं. उपायुक्त से मिलकर समस्या के स्थाई निराकरण से सम्बंधित मांगपत्र सौंपा, तथा समस्या को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से भी मिले. मामले पर उपायुक्त ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के आग्रह पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय और भवन निर्माण विभाग को इस बाबत प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया था. तैयार किए गए उक्त विभागीय प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति मिल जाने के बाद हर्ष जताया गया है, और नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने उपायुक्त सहित बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं, नगर पंचायत एवं भवन निर्माण विभाग का आभार जताया है.

