सरायकेला: व्यवहार न्यायालय में बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार की अध्यक्षता में सभी बैंक के शाखा प्रबंधकों की बैठक हुई.
बैठक में झालसा के निर्देश पर जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में 11 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करने को लेकर विचार किया गया, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाया जा सके. जिसमें बैंक से संबंधित लोन तथा अन्य मामलों के निष्पादन पर विचार किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा सभी बैंक अधिकारियों को बैंक लोन एवं बैंक संबंधित अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करने के लिए जोर दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बताया कि लोक अदालत में समय और पैसे की बचत के साथ-साथ लोगों को जहां मुकदमे के झंझट से छुटकारा मिलता है वहीं न्यायालय में भी लंबित मामलों के बोझ को कम किया जा सकता है.