सरायकेला: नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने लंबे अंतराल से बोर्ड बैठक नहीं होने से जनहित एवं विकास कार्य में प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की बात कही. चौधरी ने मंगलवार 14 सितंबर को आयोजित होनेवाली बोर्ड की बैठक में विभिन्न समस्याओं को बोर्ड की बैठक के एजेंडे में शामिल करने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराया है.
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के मुख्य एजेंडा में सरायकेला कोर्ट के जलजमाव समस्या को दूर करने हेतु नाला निमार्ण, देहुरीडीह, गुट्टुसाई, गुड़ियाडीह, नोरोडीह, सरगीडीह,कोडासाई बस्तियों हेतु विकास हेतु कार्य योजना तैयार करना है. शहरी क्षेत्र के दोनों श्मशान घाटों तक पहुंच पथ में स्ट्रीट लाइट लगवाने, पेयजल हेतु बोरिंग करवाने,भैरव शाल श्मशान घाट के पहुंच पथ का कालीकरण करवाने का प्रस्ताव दिया गया है. इसके अलावे शहरी विद्युतीकरण का कार्य काफी धीमी गति से करने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसीलिए सरकारी एजेंसी और जुस्को को ससमय और गुणवत्ता पूर्वक काम करने के लिए नोटिस जारी करने का आग्रह किया है. चौधरी ने कहा कि सरायकेला जैसे छोटे शहर में चार जलमिनार रहने के बावजूद पीएचडी के पदाधिकारियों की असंवेदनशीलता के कारण काफी कम मात्रा में पेयजल आपूर्ति हो रहा है इसको लेकर विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी करना, सरायकेला नगर पंचायत अंतर्गत पाटरा पोखर, कान्हाई पोखर, हंसाउडी पोखर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण करना, सरायकेला डेली मार्केट के जीर्णोद्धार करने, स्ट्रीट लाइट एलइडी लाइट के मेंटेनेंस हेतु कुशल संवेदक एवं मिस्त्री की बहाली करने, फुटपाथ दुकानदारों एवं अन्य शिक्षित बेरोजगारों को बैंकों द्वारा कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने हेतु लोन शिविर की तिथि तय रखने करने,मजदुरों को उपलब्ध कराये गये जॉब कार्ड धारकों को रोजगार से जोड़ने, शहरी क्षेत्र के छूटे हुए मोहल्लों एवं कॉलोनियों में जल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन बिछाने सहित अन्य समस्याओं के समाधान करने का प्रस्ताव को शामिल करने को कहा है.