सरायकेला: कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरे लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण कराने का फैसला लिया है. बच्चों के टीकाकरण को लेकर पूरे देश के साथ सरायकेला जिले में भी पहली जनवरी से बच्चों का कोविन एप्प पर रजिस्ट्रेशन होगा इसके बाद तीन जनवरी से टीकाकरण प्रस्तावित है, लेकिन सरायकेला जिले में 10 जनवरी से बच्चों का टीकाकरण शुरु हो सकता है. इसकी जानकारी देते हुए जिले के सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि बच्चों के टीकाकरण को लेकर विभाग की तैयारी पूरी हो चुकी है. उन्होंने बताया सरायकेला- खरसावां जिले के 15 से 18 वर्ष तक के 77422 किशोरो को कोवैक्सीन का टीका दिया जाएगा. इसके लिए संबंधित बच्चे एक जनवरी से ‘कोविन’ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. बताया गया जिनका जन्म 2007 या उससे पहले हुआ है, वे टीकाकरण के लिए पात्र होंगे. लाभार्थी कोविन ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यह सुविधा सभी पात्र नागरिकों के लिए ही उपलब्ध है. स्कूल में पढ़ने वाले छात्र अपने स्कूल के पहचान पत्र के आधार पर पंजीकरण करा सकेंगे. बताया पूर्व में व्यस्को के लिए रजिस्ट्रैशन का जो नियम था उसी नियम से बच्चों का भी पंजीकरण होगा. जिसमें टीकाकरण केन्द्र का चयन स्वंय करना होगा. इसके अलावे जिले के 60 वर्ष से अधिक उम्र के 20986 बुजुर्गो को बुस्टर डोज दिया जाना है जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है.


