सरायकेला (Pramod Singh) जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रोहित महतो सरायकेला प्रखंड के सीनी सिदमा गांव पहुंच मृतक बिजली मिस्त्री नुनू महतो के परिजनों से मिले. अध्यक्ष ने परिजनों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने की अपील की.


विज्ञापन
मृतक के बच्चों की पढ़ाई के लिए स्पॉंसरशिप योजना की जानकारी दी. जानकारी हो दो दिनों पूर्व सीनी सिदमा के बिजली मिस्त्री नुनू महतो की सीनी काली मंदिर के समीप प्रदीप साहू के घर में पत्तल बनाने की मशीन ठीक करने के दौरान करंट से मौत हो गयी थी. उनके घर में पत्नी के अलावे तीन छोटे छोटे बच्चे है.

विज्ञापन