सरायकेला/ Pramod Singh जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के तत्वाधान में चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल राधेश्याम साह ने रविवार को सरायकेला जेल का दौरा किया. जेल दौरा के क्रम में सभी कैदियों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास किया कि ऐसे कितने कैदी अभी जेल में बंद है जिन्हें कोई भी अधिवक्ता उपलब्ध नहीं कराया गया है.
इसके पश्चात जेल में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल राधेश्याम साह ने बताया कि अब कोई भी कैदी अधिवक्ता के अभाव में लंबे समय तक जेल में कैद नहीं रहेगा. वैसे कैदी जो गरीबी के कारण अपना अधिवक्ता नहीं रख पा रहे हैं उन्हें चीफ लीगल एड डिफेंस कार्यालय, एवं अधिवक्ता के द्वारा बेल दाखिल होने से लेकर उसके केस का निपटारा होने तक उनका केस की न्यायालय में पैरवी करेंगे.
वैसे कैदी जिन्हें न्यायालय द्वारा सजा दी गई है वैसे को भी उच्च न्यायालय में अपील फाइल करने के लिए निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाएगा. जेल दौरा के क्रम में लगभग 50 बंदियों से मुलाकात की गई.