सरायकेला: सरायकेला के आचार्य छऊ नृत्य विचित्रा के कलाकार 13 से 17 मई तक केरल के त्रिशूर में आयोजित मणिकानंदन महोत्सव में छऊ नृत्य का प्रदर्शन करेंगे. संस्था के सह निर्देशक रंजीत कुमार आचार्य ने बताया कि त्रिशूर में आयोजित मणिकानंदन महोत्सव में सरायकेला छऊ नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी.
जिसमें आचार्य छऊ नृत्य विचित्रा के सरायकेला एवं नई दिल्ली शाखा के कलाकार छऊ नृत्य का प्रदर्शन करेंगे. इसमें राधाकृष्ण, चंद्रभागा, नाविक, मयूर, हंसरात्रि आदि नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी. उन्होंने बताया कि 13 मई से आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति के लिये सरायकेला से सुकांत कुमार आचार्य के नेतृत्व में छऊ नृत्य दल को गुरुवार को रवाना किया गया. इस दल में सुदीप कवि, सतीश मोदक, विश्वनाथ कुंभकार, पटम मुखी, सुकांत आचार्य, शुभम आचार्य, गुंजन जोशी, सपन कुमार आचार्य, गुरु शशधर आचार्य एवं योगेश शंकर शामिल हैं.