सरायकेला (Pramod Singh) नगर पंचायत उपाध्यक्ष की पहल पर रविवार को सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक गुरु नथू महतो की अध्यक्षता में इन्द्रटांडी मैरेज हाल में हुई. बैठक की शुरुआत छऊ के जनक कुँवर विजय प्रताप सिंहदेव के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.
कमेटी के अध्यक्ष रजत पटनायक ने पूर्व कमेटी भंग होने की घोषणा कर नई कमेटी पुनर्गठन की मांग की, तत्पश्चात नई कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया. मुख्य संरक्षक पद्मश्री पंडित गोपाल दुबे पद्मश्री शशधर आचार्य नेशनल अवॉडी गुरु तपन पटनायक केपी दुबे मनोज कुमार चौधरी को बनाया गया.
सलाहकार
अतनु कवि, श्याम पदा नंदा,
नाथू महतो, सुशांत महापात्र, विजेंद्र पटनायक, मलय साहू, रजत पटनायक, मनोरंजन साहू, तरुण भोल, विजय साहू, सुधांशु पानी, राधाकांत पटनायक, गणेश महंती, आशीष कर, काशी कर, गणेश महतो को बनाया गया.
अध्यक्ष
भोलानाथ महंती
उपाध्यक्ष
बबलू दुबे, रंजीत आचार्य, शिवचरण साहू,
सचिव
सुदीप कवि
सह सचिव
पारसनाथ पाथाल, शुकान्त आचार्य
कोषाध्यक्ष
अमित साहू, प्रह्लाद साहू
सांस्कृतिक सचिव
रूपेश साहू, सुमित महापात्र, सतीश मोदक
कार्यकारिणी सदस्य
पटम मुखी, प्रदीप बसा, अविनाश कवि, गणेश परीक्षा, निवारण महतो, निरंज पटनायक, देवराज दुबे, सुखिया महंती, कैलाश सिंहदेव बनाए गए.
कमेटी की सराहना करते हुए नथू महतो ने कलाकारों को एकजुट करने के लिए मनोज कुमार चौधरी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि छऊ कलाकारों के विकास हेतु आज के युवा पीढ़ी को एकजुटता के साथ चलना होगा, तभी हम अपनी पारंपरिक संस्कृति को बचा सकते हैं. गुरु शुशांत महापात्र ने कहा कि सरायकेला की पहचान ही छऊ से है. छऊ बचेगी तो हमारी पहचान बरकरार रहेगी. संयजोक मनोज चौधरी ने कहा कि प्रशासन द्वारा छऊ कलाकारों को उचित सम्मान नहीं देने के कारण छऊ के प्रति आनेवाले पीढ़ी में रुचि नहीं दिख रही है. कलाकार अब और बर्दाश्त नहीं करेगे. छऊ कलाकारों को आने- जाने मंच के आगे और मंच के पीछे भी पूरी व्यवस्था के साथ उचित सम्मान मानदेय और सुविधा सरकार को देना होगा. उन्होंने कहा कि राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र में रिक्त व अन्य पदों की बहाली सरकार अविलंब करे और यहां के युवा बेरोजगार कलाकारों को रोजगार दे और छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के दिशा- निर्देश पर छऊ की विकास की रूप रेखा तय करे. मैं तन- मन- धन से आपलोग का साथ दूंगा. गुरु तपन पटनायक ने कहा कि मैं छऊ के विकास के लिए पूरी जिम्मेदारी से अपना कर्तव्य निभाया हूँ और आगे भी निभाता रहूंगा. कार्यक्रम को सुनील दुबे, मनोरंजन साहू, शुकान्त आचार्य, आशीष कर, बाउरी बंधु महतो ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन रूपेश साहू ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुदीप कबि ने किया. उक्त अवसर पर कैलाश प्रताप सिंहदेव, गणेश परीक्षा, गोपाल पटनायक, असित पटनायक, पटम मुखी सहित काफी संख्या में छऊ कलाकार उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur