चौका: सरायकेला- खरसवां जिला के चौका थाने की पुलिस ने बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने एक दो नहीं बल्कि 14160 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की है. इस संबंध में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो ने बताया कि जिले के एसपी को मिले गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी है.
उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को ही गुप्त सूचना थी कि ट्रक संख्या NL 01 L- 8042 से अवैध सामग्री ले जाया जा रहा है. पुलिस को सूचना थी कि जमशेदपुर से रांची उक्त वाहन जा रही हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त वाहन को चौका थाना अंतर्गत NH- 33 के चावलीबासा स्थित रामेश्वर होटल के समीप रोका और जांच की.
पुलिस जांच के दौरान मौके से वाहन चालक फरार हो गया. प्राथमिक जांच में वाहन पर एक बड़े आकार की मशीन को पाया गया. जिसे प्लास्टिक से ढंका गया था. मशीन पर वाटर फिल्टर तथा डेंजर लिखा हुआ था, ताकि पुलिस दिग्भ्रमित होकर वाहन को छोड़ दे. लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया, बल्कि वाहन पर लोड मशीन की जांच की प्रकिया शुरू कर दी. शुक्रवार को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर मशीन की जांच की गई. मशीन खोलने पर उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटी पाई गई. उन पेटियों से मैकडॉवेल ब्रांड की शराब बोतलें बरामद की गई हैं.
इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो ने जानकारी दी कि जप्त की गई वाहन से 14, 160 बोतल शराब बरामद की गई हैं. बरामद किए गए शराब की अनुमानित कीमत 17 लाख रुपये बताया जा रहा है. जप्त की गई वाहन पर अंकित संख्या के अनुसार उक्त वाहन रविंद्र कुमार झा के नाम पर निबंधित है. थाना प्रभारी धर्मराज सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही हैं. बरामद शराब की जांच की जा रही हैं. अबतक कहना मुश्किल है कि शराब असली है अथवा नकली. अबतक शराब कारोबारी का भी खुलासा नहीं हो पाया है.
Reporter for Industrial Area Adityapur