सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला के छऊ कला प्रशिक्षण संस्थान ‘आचार्य छऊ नृत्य विचित्रा’ में सिक्किम के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) से आए 21 कलाकारों का आवासीय छऊ नृत्य, संगीत प्रशिक्षण जारी है. संस्थान के निर्देशक पद्मश्री गुरु शशधर आचार्य के नेतृत्व में कलाकार छऊ नृत्य के गुर सीख रहे हैं.
संस्थान के सह निदेशक रंजीत आचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय सिक्किम के 21 सदस्य पिछले 6 जुलाई से सरायकेला के संस्थान आचार्य छऊ नृत्य विचित्रा में विश्व प्रसिद्ध सरायकेला छऊ सीख रहे है. पिछले दिनों यह कलाकार सरायकेला छऊ के विभिन्न बारीकियों से अगवत हुए तथा साथ ही इन्हें सरायकेला, मयूरभंज और पुरुलिया छऊ की प्रस्तुति भी दिखाई गई.
एक माह के इस कार्यशाला में सभी प्रशिक्षु महाकवि भाष द्वारा रचित नाटक उरुभंगम की प्रस्तुति राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निर्देशक साउती चक्रवर्ती के निर्देशन में करेंगे. छऊ की तीनों शैली की विशेषताएं इस नाटक में दिखेंगी. आवासीय प्रशिक्षण दिनांक 7 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा तत्पश्चात उरुभंगम नाटक का मंचन सरायकेला, रांची व दिल्ली में किया जाएगा.
इस कार्यशाला में संगीत गुरु नत्थू महतो, सुकांत कुमार आचार्य व शुभम आचार्य प्रशिक्षक के रूप से प्रशिक्षण दे रहे हैं.