सरायकेला: चैत्र पर्व 2022 के तहत गुरुवार को ग्रामीण दलों के छऊ नृत्य प्रतियोगिता के तहत खरसावां शैली के छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया गया. राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला के प्रेक्षागृह में इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर नृत्य प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर केंद्र के निदेशक सह प्रतियोगिता समिति के सचिव गुरु तपन कुमार पटनायक के संचालन में चार ग्रामीण दलों ने खरसावां शैली में छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया. जिसमें निर्णायक मंडली में शामिल पद्मश्री पंडित गोपाल प्रसाद दुबे, नाथू महतो एवं सुशांत कुमार महापात्र द्वारा श्रेष्ठ 3 का चयन किया गया. इसके तहत छऊ नृत्य कला केंद्र खरसावां द्वारा प्रदर्शित माया बंधन नृत्य प्रथम स्थान पर रहा. इसी प्रकार हर हर महादेव छऊ उत्सव ऊपर टोला कमेटी चिलकु की नृत्य प्रस्तुति जय माता दी द्वितीय स्थान पर और लोक कला मंच खरसावां की नृत्य प्रस्तुति पदमबिहार तृतीय स्थान पर रही.
उक्त तीनों विजेता दलों को आगामी 13 अप्रैल को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा. इस अवसर पर सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं केंद्र के सेवानिवृत्त वरीय अनुदेशक विजय कुमार साहू सहित अन्य उपस्थित रहे.