सरायकेला (Rasbihari Mandal) राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र के रिक्त पदों के अलावा अन्य पदों की बहाली हेतु उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी को स्थानीय कलाकारों ने ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कलाकारों ने कहा कि राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र में कई पद हैं जो खाली हैं.
उपायुक्त द्वारा कलाकारों के प्रतिनिधिमंडल को इस संबंध में जल्द बैठक बुलाने एवं छऊ कला की बेहतरी के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से नगर पंचायत उपाध्यक्ष सह सलाहकार सदस्य छऊ नृत्य कला केंद्र मनोज चौधरी, वरीय कलाकार नाथू महतो, सुशांत महापात्र, रजत पटनायक बृजेंद्र पटनायक, पूर्व निर्देशक तपन पटनायक, अविनाश कवि, सुदीप कवि, रंजीत आचार्य ,सुकांत आचार्य, भोलानाथ महान्ती, पारसनाथ पाथाल ,शिवचरण साहू ,बावरी महतो, निवारण महतो, अमित साहू, सतीश मोदक, सुमित महापात्र उपस्थित रहे.