सरायकेला: झारखंड सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा रांची के ऑड्रे हाउस में श्रावण कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. बृहस्पतिवार से शुरू हुए उक्त श्रावण कला उत्सव में शुक्रवार को सरायकेला छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला के निदेशक गुरु तपन कुमार पटनायक के निर्देशन और नेतृत्व में 15 सदस्यीय छऊ कलाकारों द्वारा छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें गुरु तपन कुमार पटनायक द्वारा श्रावण मास को देखते हुए भक्ति भाव पूर्ण निर्देशित छऊ नृत्य शिव-पार्वती, कुमारसंभव, अर्धनारीश्वर, राधा कृष्ण एवं आगामी स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए राष्ट्रीय तिरंगा- पताका ( झंडा ऊंचा रहे हमारा) की प्रस्तुति की जाएगी. जिसमें छऊ कलाकार प्रफुल्ल नायक, ज्योति लाल नंद, सुश्री कुसमी पटनायक, गीतांजलि हेंब्रम, प्रदीप कवि, निवारण महतो, मिहिर लाल महतो, शिव हेस्सा, गोपाल कुमार पटनायक, दशरथ महतो, होली कुमार, असित पटनायक एवं सहयोगी विजय कुमार साहू सहित अन्य कलाकारों द्वारा उक्त छऊ नृत्यों की प्रस्तुति की जाएगी.
Exploring world