सरायकेला: सोमवार को एक तरफ जहां जिले भर की पुलिस एवं प्रशासन रामनवमी विसर्जन जुलूस को लेकर अस्त-व्यस्त रही वहीं दूसरी तरफ चांडिल अनुमंडल की पुलिस ने एक बड़ी लूट की घटना को विफल करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.


क्या है पूरा घटना जानिए
दरअसल पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत को शाम करीब 7:30 बजे फोन पर सूचना मिली कि चांडिल थाना क्षेत्र के बिरिगोड़ा में दो अज्ञात अपराधियों ने एक स्कॉर्पियो लूट की घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही एसपी ने बगैर विलंब किए एसडीपीओ चांडिल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम में चांडिल, चौका, ईचागढ़ और तिरुलडीह थाना प्रभारियों को शामिल करते हुए अनुसंधान शुरू किया गया. इसी दौरान भागने के क्रम में पीछा करते हुए टीम ने दो घंटे के भीतर स्कॉर्पियो संख्या WB56U- 8309 को 2 घंटे के भीतर तमाड़ थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया एवं अपराधकर्मी समीर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के क्रम में बताया गया कि स्कॉर्पियो को पुरुलिया से जमशेदपुर आने के लिए किराए पर लिया गया था. पारडीह पहुंचने पर रामनवमी जुलूस में रोड जाम रहने का झांसा देकर चालक को कांदरबेड़ा होते हुए मानगो जाने कहा गया. इसी दौरान एनएच- 33 पर बीरीगोड़ा में स्कॉर्पियो के ड्राइवर को मारपीट कर समीर अंसारी एवं उसके अन्य साथियों ने स्कॉर्पियो लूट ली और भाग निकले. मगर पुलिस कप्तान के निर्देशन में चांडिल अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस ने इस लूट कांड की घटना को विफल कर दिया. इसमें अन्य की तलाश में छापेमारी चल रही है.
इन्होंने निभाई बड़ी भूमिका
एसपी मुकेश कुमार लुनायत द्वारा गठित एसआईटी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा, चांडिल थाना प्रभारी दिलसन बिरुआ, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे, तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार पुलिस अवर निरीक्षक चांडिल थाना- पंचम जॉर्ज बरला एवं अजीत मुंडा शामिल थे.
