चांडिल: अनुमंडल क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई जारी है. गुरुवार को एक बार फिर से चौका थाना क्षेत्र में अभियान चलाते हुए करीब 3 एकड़ भूमि पर हो रहे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया. आपको बता दें कि दो दिन पूर्व बीते मंगलवार को भी इसी थाना क्षेत्र के गुटीउली और लपाईबेड़ा में करीब 5 एकड़ जमीन पर लगे अवैध अफीम की खेती नष्ट की गई थी.
विदित हो कि मादक पदार्थ की खेती के खिलाफ पहले चरण में सभी संवेदनशील थाना क्षेत्र में जागरुकता अभियान चला कर लोगों को इसके दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई. अब दूसरे चरण में कार्रवाई शुरू की गई है. गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में चौका थाना की पुलिस और एसएसबी मतकमडीह के कंपनी कमांडर एवं उनकी टीम के साथ मिलकर चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुरगु रायडीह गांव के बीच जंगल में अवैध रूप से करीब तीन एकड़ भूमि पर की गई अफीम की खेती को ट्रैक्टर चला कर नष्ट कर दिया गया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा. उन्होंने भोले- भाले किसानों से अफीम तस्करों से सावधान रहने और पारंपरिक खेती की ओर ध्यान लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. अवैध खेती और मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
देखें video