चांडिल: प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह सहायक गोदाम प्रबंधक किरीट भूषण गोप पर 2 करोड़ 53 लाख 37 हजार 941 रुपये गबन का आरोप लगाते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने उन्हें बर्खास्त करते हुए चांडिल थाने में बीते 15 फरवरी को एफआईआर दर्ज कराया है. चांडिल थाना पुलिस ने कांड संख्या 42/ 24 दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
इस संबंध में चांडिल थाना के प्रभारी अवर निरीक्षक अजीत तिर्की ने बताया कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला प्रबंधक झारखंड राज्य खाद्य निगम सरायकेला- खरसावां झुनु कुमार मिश्रा के आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है. हालांकि डीएसओ से संपर्क नहीं हो सका है. वैसे डीएसओ के इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

विज्ञापन