चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) सरायकेला- खरसवां पुलिस नए साल के दौरान सैलानियों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर है. सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार चांडिल डैम नौका विहार समेत पर्यटन स्थलों का औचक निरिक्षण करने पहुंचे. उन्होंने चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, नौका विहार संचालन समिति के सचिव श्यामल मार्डी एवं सदस्यों से पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. पुलिस अधीक्षक ने चांडिल डैम क्षेत्र में शराब बेचने व सेवन तथा डीजे साउंड पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने का सख्त निर्देश दिया.
बाइट
डॉ विमल कुमार (एसपी)
वहीं सूर्यास्त से पहले नौका विहार परिसर को खाली कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चांडिल डैम में शाम ढलने के बाद किसी भी कीमत पर नौका परिचालन एवं पर्यटकों का जमावड़ा नहीं होना चाहिए. इसके अलावा एसपी ने नौका विहार संचालन समिति को पिकनिक स्थल पर परिचय पत्र व व्हिसेल (सीटी) के साथ पर्याप्त वॉलेंटियार्स तैनात करने का भी निर्देश दिया.
शाम होने के पहले पर्यटकों को नियंत्रण में रखने के लिए ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी एवं वॉलेंटियर्स द्वारा सीटी बजाकर अलर्ट किया जायेगा. पिकनिक स्थल पर एसपी ने चोरी छिपे शराब पीने वाले पर सख्त कारवाई करने का निर्देश दिया है. इस मौके पर श्यामल मार्डी ने बताया कि नौका विहार संचालन समिति द्वारा सैलानियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है. आकस्मिक दुर्घटना के लिए तैराक भी तैनात है.
video
Reporter for Industrial Area Adityapur