सरायकेला: चंपाई कप फुटबॉल प्रतियोगिता- 2024 का आयोजन सरायकेला प्रखंड के पाटाहेंसल फुटबॉल ग्राउंड में किया गया. सरायकेला टाईगर द्वारा आयोजित किए गए उक्त एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 40 प्लस मेंस फुटबॉल चैंपियनशिप में कुल 18 टीमों ने भाग लिया. जिसके फाइनल मैच में टाटा टेल्को ने साहिल फुटबॉल क्लब को हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया.
व्हाइट डेविल फुटबॉल क्लब तीसरे और मेजबान सरायकेला टाईगर टूर्नामेंट के चौथे स्थान पर रहे. इस अवसर पर खेले गए महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में टारगेट फुटबॉल क्लब ने स्टील सिटी जमशेदपुर को हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनकी हौसला अफजाई की. मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन के नाम पर प्रतियोगिता का आयोजन हर साल किया जाता है. जिसका उद्देश्य फुटबॉल खेल से जुड़े 40 प्लस के खिलाड़ियों में एक बार फिर से उनमें उत्साह का संचार करना है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को सच्चे लगन और खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित की. इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो सहित प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी गागराई, पूर्व प्रखंड प्रमुख गोपीनाथ गागराई, मंगल सिंह कंडायबुरु, सुदामा हाईबुरु, कुंवर बन सिंह, सुखलाल भूमिज एवं सिंगराय कंडायबुरु सहित आयोजक कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे. इस मौके पर 40 प्लस के टूर्नामेंट के लिए लालमोहन हांसदा को बेस्ट प्लेयर और सुरेंद्र साहिल को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.
बाईट
सोनाराम बोदरा (जिप अध्यक्ष)