सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में सरायकेला टाइगर के तत्वाधान में शनिवार से दो दिवसीय चम्पई कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल, जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए फुटबॉल को किक मारकर किया.
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा खिलाड़ी खेल भावना के साथ बेहतर खेल का प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा फुटबॉल इस क्षेत्र का लोकप्रिय खेल है और कई खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर जिला व राज्य का नाम रोशन किया है. डीसी ने कहा सहाय योजना के तहत खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है.
जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा खिलाड़ी अनुशासित ढंग से बेहतर खेल का प्रदर्शन करें, खेल के क्षेत्र में बेहतर कैरियर बनाया जा सकता है. राज्य की हेमंत सरकार खिलाड़ियों को सीधी नौकरी देने का काम कर रही है. इसलिए खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर इस योजना का लाभ ले.
प्रतियोगिता का पहला मैच बिरसा क्लब बारुडीह बनाम आदित्यपुर टाइगर के बीच खेला गया जिसमें आदित्यपुर टाइगर विजेता रहा.
मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, एसडीओ रामकृष्ण कुमार, डीएसओ प्रमोद झा, डॉ वारियल मार्डी, समाजसेवी जलेश कवि, मुखिया सोमा पूर्ति समेत अन्य उपस्थित थे.