सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय चंपाई कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सोनु स्पोटिंग हरिहरपुर कांड्रा ने बिजली ऑफिस सरायेकला की टीम को पराजित कर चैंपियन बनी. फाइनल मैचा का उद्घाटन जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, आईटीडीए के परियोजना निदेशक संदीप दोरायबुरु, सरायकेला की प्रमुख लक्ष्मी गागराई, जिप सदस्य पिंकी मंडल व सुलेखा हांसदा ने संयुक्त रुप से खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त करते हुए किया.
जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा राज्य की हेमंत सरकार खिलाड़ियो को सीधी नौकरी देने का काम कर रही है इसलिए खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर योजना का लाभ ले. उन्होने अष्टम उरावं का उदाहरण देते हुए कहा वह किस प्रकार गरीबी में पल बढ़ कर इंडिया टीम की कप्तान बनी. बोदरा ने कहा खिलाड़ी हार जीत नही बल्कि खेल भावना के साथ बेहतर खेल का प्रदर्शन करे सफलता अवश्य मिलेगी. सरकार की सहाय योजना का जिक्र करते हुए कहा इसके माध्यम से सुदूरवर्त्ती क्षेत्र के युवाओं व किशोरो को खेल से जोड़ा जा रहा है. जिप अध्यक्ष ने खिलाड़ियो को अपने स्तर से हरसंभव सहयोग करने की बात कही.
आईटीडीए के पीडी संदीप दोरायबुरु ने कहा यह क्षेत्र फुटबॉल के लिए लोकप्रिय है. खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर अपना व जिला का नाम रौशन करे. फाइनल के विजेता टीम हरिहरपुर को 30 हजार के साथ ट्रॉफी व उपविजेता टीम बिजली ऑफिस को 20 हजार के साथ ट्रॉफी प्रदान किया गया. फाइनल मैच में हरिहरपुर व बिजली ऑफिस की टीम अंत तक बराबरी पर रही. इसके बाद पेनाल्टी शूट आउट में भी दोनो टीम बराबरी पर रही जिसके बाद टॉस के जरिये फैसला हुआ.
चंपाई कप फुटबॉल प्रतियोगिता के महिला ग्रुप के फाइनल मैच में प्रतिमा एफसी ने ड्रीम एफसी को 1-0 से पराजित कर चैंपियन बनी. विजेता प्रतिमा एफसी को 10 हजार के साथ ट्रॉफी व उपविजेता टीम ड्रीम एफसी को 5 हजार के साथ ट्रॉफी दिया गया. 40 प्लस ग्रुप के फाइनल मैच में बादुड़ी एफसी ने सरायकेला टाइगर को पराजित कर चैंपियन बनी. विजेता बादुड़ी एफसी को 20 हजार के साथ ट्रॉफी व उपविजेता सरायकेला टाइगर को 15 हजार के साथ ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच मुकेश गोप को साइकिल देकर सम्मानित किया गया. जबकि मैन ऑफ द सीरीज सुशील टुडु व बेस्ट गोलकीपर के रुप में दुर्गा मुर्मू को सम्मानित किया गया. मौके पर शंभु आचार्य, मुखिया सोमा पूर्त्ति, अविनाश सोरेन, शहजाद आलम, ऋषभ अग्रवाल समेत अन्य उपस्थित थे.