सरायकेला: जिले के स्लम बस्तियों में मकान मालिक किरायेदारों का ब्यौरा नहीं रख रहे हैं जिससे स्लम बस्तियों में रह रहे लोगों की पहचान चुनौती बनती जा रही है. आए दिन हो रहे आपराधिक घटनाओं में पुलिस को तफ्तीश करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
क्या कहता है नियम
इस बाबत पूछे जाने पर एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि गृह विभाग का सख्त निर्देश है कि हर गृह स्वामियों को अपने किराएदार का विस्तृत ब्यौरा स्थानीय थाने को देना है. इसका सख्ती से पालन कराने के लिए थाना प्रभारियों को दिया गया है. जागरूक लोगों द्वारा इसका पालन किया जा रहा है, मगर स्लम बस्तियों में इसका पालन नहीं किया जा रहा है जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा सभी थानेदारों को इसपर गंभीर होने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मकान मालिकों से अपने किरायेदारों का ब्यौरा थाने में जमा कराने की अपील की है. साथ ही चेतावनी भी दिया है कि जो इस नियम का पालन नहीं करते हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.