सरायकेला: नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक मनोज कुमार चौधरी ने अपने आवास पर पधारे गरियाभार घट से जुड़े भोक्ताओं का जोरदार स्वागत किया. अनुष्ठान के प्रतीक झर झर (झंडा) का पूजन कर जगत नर्तक से क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. उन्होंने क्षेत्रवासियों को पारंपरिक अनुष्ठान चोइतो पोरबो व गरियाभार घट की हार्दिक शुभकामनाए दी और कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भोक्ताओं के शुभ कदम हमारे घर पड़े


उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष की भांति हमारे क्षेत्र में अच्छी फ़सल, आरोग्यता, अमन, शांति, विकास और धार्मिक अनुष्ठान के महत्व को ध्यान में रखते हुऐ पारंपरिक तौर- तरीकों से भोक्ताओं द्वारा संपादित किया जाने वाला यह एक धार्मिक अनुष्ठान है. यह धार्मिक अनुष्ठान शिव और शक्ति को समर्पित है. चैत्र पर्व में यात्रा घट से 13 दिन पहले शुभघट पाट भोक्ता द्वारा लाया जाता है. कर्मकांड उपासना कला से परिपूर्ण इस उत्सव में लोगों की भारी आस्था है. राजघराने से निकला और राजा- रजवाड़ों के काल से शुरू हुआ चैत्र पर्व छऊ महोत्सव लोगों की धार्मिक आस्था का केंद्र बन चुका है.
video
