सरायकेला (Pramod Singh) सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में अरवा राजकमल की अध्यक्षता में चैत्र पर्व 2023 के आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्वप्रथम छऊ कला केंद्र के संचालन हेतु कुल स्वीकृत 6 एवं संविदा के माध्यम से 15 पद सृजन के लिए बिंदुवार चर्चा करते हुए प्रस्ताव बनाकर सांस्कृतिक विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया. जबकि छऊ कला केंद्र के बेहतर संचालन एवं छऊ महोत्सव 2023 को बेहतर ढंग से मनाने पर चर्चा किया गया.
महोत्सव को बेहतर सुविधा के साथ संचालन हेतु नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी एवं सरायकेला विधायक प्रतिनिधि सनत कुमार आचार्य व अन्य सदस्यों ने अपने सुझाव दिए. मनोज कुमार चौधरी ने पद्मश्री से सम्मानित कलाकारों को सम्मानित करने, केंद्र के बेहतर संचालन हेतु अन्य पद सृजित करने का सुझाव दिया. वहीं सनंद कुमार आचार्य ने सम्मानित कलाकार एवं उनके परिवार के लिए विशेष व्यवस्था, छऊ महोत्सव पर शहर की विभिन्न लाइट एवं बैनर से सजावट करने तथा जिले के पद्मश्री से सम्मानित (जीवित या मृत) कलाकारों का फोटो कार्यक्रम के होर्डिंग में शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लगाने का सुझाव दिया.
देखें क्या कहा सनंद आचार्य ने
बैठक में डीसी ने बताया कि चैत्र महापर्व 2023 कार्यक्रम 2 अप्रैल से प्रारंभ होगा. कार्यक्रम का समापन समारोह 14 अप्रैल को भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में होगा. उन्होंने बताया कि 11, 12 एवं 13 अप्रैल को मुख्य कार्यक्रम भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में आयोजित होगा. कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न कोने एवं आसपास के राज्य से आए कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि छऊ महोत्सव में स्थानीय कलाकार की विशेष उपस्थिति रहेगी. डीसी ने कहा कि पूर्व के वर्ष में कोविड-19 के कारण 500 लोगों की उपस्थिति में ही महोत्सव होता रहा है. इस वर्ष कोई पाबंदिया नहीं रहेगी. कार्यक्रम भव्य तरीके से स्थानीय रीति रिवाज एवं परंपरिक विधि- विधान के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराएंगे.
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार, स्थापना उप समाहर्ता प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला एवं अन्य समिति सदस्यगण उपस्थित रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur