सरायकेला/ Pramod Singh राजकीय चैत्र पर्व छऊ महोत्सव- 25 के तहत राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र सरायकेला के प्रेक्षागृह में बुधवार को खरसावां शैली की छऊ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो, एसडीपीओ समीर सवैया, सरायकेला इंस्पेक्टर एसपी गुप्ता एवं जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार उपस्थित थे.


प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में गुरु बृजेंद्र पटनायक, गुरु सुधांशु शेखर पानी, गुरु तरुण कुमार भोल एवं गुरु मनोरंजन साहू शामिल थे. प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया.
प्रतियोगिता में भैरव छऊ नृत्य दल रामपुर, मार्शल छऊ कलाकेंद्र जोजोडीह एवं भवेश छऊ नृत्य कलाकेंद्र देहरीडीह सहित खरसावां छऊ शैली के कुल चार दल ने हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडली द्वारा प्रथम स्थान के लिए छऊ नृत्य कलाकेंद्र खरसावां, द्वितीय स्थान के लिए भवेश छऊ नृत्य कलाकेंद्र देहरीडीह तथा भैरव छऊ नृत्य दल रामपुर को तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया.
जिला परिवहन पदाधिकारी ने निर्णायक मंडली द्वारा चयनित टीम के नामों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सभी दल ने अच्छा प्रदर्शन किया है. प्रतियोगिता में शामिल सभी दल का एकमात्र लक्ष्य है अपनी कला संस्कृति को बचाकर रखना. इसलिए जो दल प्रतियोगिता में चयनित नहीं हो सका है उसे निराश होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कला संस्कृति से ही हमारी पहचान है. खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा ये परंपरा आगे भी जारी रहेगी जिसे पुरस्कार नहीं मिला उन्हें निराश नहीं होना है आप सभी अपने टीम को और बेहतर बनाइए और अगले साल के लिए तैयार रखे, सफलता जरूर आपके कदम चूमेगी.
इस दौरान अतिथियों ने सभी दलों के गुरुओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर गुरु विजय कुमार साहू, गुरु गणेश चंद्र महतो, गुरु मलय कुमार साहू तथा राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र के संस्थापक सदस्य विजय महांती, खरसावां छऊ गुरु दिलदार अंसारी, भोला महांती, कोडीनेटर सुदीप कबी, अमलेश सिन्हा, रूपेश साहू, अमित साहू, कार्यालय कर्मी राजेश महापात्र, नाजिर कृष्णा सोय, आशीष कर, गजेंद्र महांती, पंकज साहू, अभिनाश कबी, गोपाल पटनायक, संतोष कर, निवारण महतो, असित पटनायक, कुना सामल, राकेश कबी, शिवनाथ मिश्रा, रजतेंदु रथ, गणेश परीछा, शिव चरण साहू, घसीनाथ भोल, सिद्धू दरोगा, चंदन कबी सहित काफी संख्या में कलाकार उपस्थित थे.
