सरायकेला: चैत्र पर्व 2022 के तहत बुधवार को ग्रामीण दलों के छऊ नृत्य प्रतियोगिता के तहत मानभूम शैली के छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया गया. राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला के प्रेक्षागृह में इस अवसर पर ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने दीप प्रज्वलित कर नृत्य प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर केंद्र के निदेशक सह प्रतियोगिता समिति के सचिव गुरु तपन कुमार पटनायक के संचालन में छह ग्रामीण दलों ने मानभूम शैली में छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया. जिसमें निर्णायक मंडली में शामिल पदमश्री पंडित गोपाल प्रसाद दुबे, नाथू महतो एवं सुशांत कुमार महापात्र द्वारा श्रेष्ठ 3 का चयन किया गया. इसके तहत नवयुवक संघ छऊ नृत्य कला केंद्र नीमडीह द्वारा प्रदर्शित सीता हरण रामायण प्रसंग नृत्य प्रथम स्थान पर रहा. इसी प्रकार आदिवासी कुड़मी छऊ नृत्य कला केंद्र चुनचुड़िया कुकड़ू की नृत्य प्रस्तुति महिषासुर वध द्वितीय स्थान पर और मानभूम छऊ नृत्य कला केंद्र सिल्ली रांची की नृत्य प्रस्तुति लव- कुश तृतीय स्थान पर रही. उक्त तीनों विजेता दलों को आगामी 13 अप्रैल को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा. इस अवसर पर केंद्र के सेवानिवृत्त वरीय अनुदेशक विजय कुमार साहू सहित अन्य उपस्थित रहे.
video
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन