सरायकेला: कोविड-19 प्रोटोकॉल के बीच सीमित दर्शकों के साथ चैत्र पर्व छऊ महोत्सव 2022 के दूसरे दिन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दूसरे दिन के महोत्सव का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार सहित न्यायिक पदाधिकारी एडीजे वन, एडीजे टू, सीजेएम, एसडीजेएम एवं अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि कलाकारों के अथक प्रयास से छऊ नृत्य कला को विश्व स्तर पर पहचान मिली है. छऊ में सात पद्मश्री मिलना अपने आप में गर्व का विषय है.
छऊ कला के विकास एवं संरक्षण में सामूहिक सहभागिता की जरूरत है. राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला के प्रांगण में आयोजित किए जा रहे हैं. उक्त महोत्सव के मौके पर सेवानिवृत्त वरीय अनुदेशक विजय कुमार साहू की उपस्थिति में मंगल ध्वनि एवं धुन बजने के पश्चात छऊ नृत्य का प्रदर्शन कलाकारों द्वारा किया गया.
जिसमें ग्रामीण छऊ नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं के अलावा सरायकेला शैली के छऊ नृत्य का कलाकारों द्वारा प्रदर्शन किया गया. इस दौरान त्रिकाल, संथाली एवं ओडीसी नृत्य का प्रदर्शन भी आमंत्रित कलाकारों द्वारा किया गया.
video