सरायकेला: चैत्र पर्व में होने वाले चड़क पूजा के घट पाट परंपरा के तहत सोमवार की देर शाम वृंदावनी घट लाया गया. इस अवसर पर पाट भोक्ता माजना घाट पर पहुंचकर विधि विधान के साथ वृंदावनी घट के पवित्र जल को उठाए, इसके बाद रामायण और जय श्री राम के उद्घोषणा के साथ वृंदावनी घट लेकर चले.
विज्ञापन
इस दौरान घटवालियों द्वारा हनुमान और उनकी वानर सेना का वेश धरकर खुशी का इजहार के साथ प्रदर्शन किया गया. बताया जाता है कि रामायण के वृंदावनी एपिसोड में हनुमान माता सीता की खोज कर और लंका दहन कर वापस भगवान श्री राम के पास लौटते हैं, तब खुशी से उक्त नृत्य का प्रदर्शन किया जाता है. वृंदावनी घट आगमन के दौरान श्रद्धालु अपने- अपने घरों से निकलकर पवित्र वृंदावनी घट का दर्शन किए. रात्रि डेली मार्केट स्थित प्राचीन शिवालय के प्रांगण में पहुंचकर वृंदावनी घट स्थापित की गई.
विज्ञापन