सरायकेला: लोक आस्था के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया और अपना व अपने परिवार के कल्याण की कामना की. कल उगते हुए सूर्य को अर्ध्य के साथ 4 दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व चैती छठ का समापन हो जाएगा.
जमशेदपुर एवं सरायकेला- खरसावां जिला के अलग-अलग छठ घाटों एवं जलाशयों में चैती छठ के पहले अर्ध्य के दिन व्रतियों ने पूरे निष्ठा भाव के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इस दौरान स्वयंसेवी संगठन एवं जिला प्रशासन छठ घाटों पर मुस्तैद रही.
बता दें कि जमशेदपुर एवं आसपास के इलाकों में चैती छठ काफी संख्या में किया जाता है. इसको लेकर स्वयंसेवी संगठनों के साथ जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारी करती है. आदित्यपुर के खरकई नदी के विभिन्न छठ घाटों पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं ने पूरे पवित्रता के साथ डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया.