सरायकेला: जिले के सड़क दुर्घटनाओं का दौर जारी है. बीती देर रात एक और सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. घटना सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला- चाईबासा मार्ग स्थित कुड़ी पेट्रोल पंप के समीप की बताई जा रही है.
मृतकों की पहचान ब्रजेश राणा और पिंकू कारजी के रूप में हुई है. वहीं दूल्हा कर मोदक का ईलाज जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि पिंकू कारजी, बृजेश राणा और दूल्हा कर मोदक एक बाइक पर सवार होकर निजी काम से चाईबासा टोल ब्रिज गए थे. वापसी के क्रम में कुड़ी पेट्रोल पंप के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. जिसमें बृजेश राणा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पिंकू कारजी की इलाज के क्रम में एमजीएम में मौत हो गई.
वहीं दूल्हा कर मोदक को सरायकेला सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद एमजीएम रेफर किया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है, कि मृतक बृजेश राणा की सरायकेला बस स्टैंड के पास फल की दुकान है. फल बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसे एक बेटा और एक बेटी है. वहीं पिंकू कारजी दुकान में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था, उसकी एक छोटी बेटी है. घटना के बाद सरायकेला बाजार में कोहराम मच गया. सभी व्यापारी एवं स्थानीय लोग इस घटना के बाद मर्माहत नजर आए. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है. साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
Exploring world