सरायकेला: मंगलवार देर रात सरायकेला- चाईबासा सांगाजाटा के समीप सड़क हादसे में 23 वर्षीय सत्यजीत सतुआ उर्फ पवन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विशाल कामिला गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे ईलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार सत्यजीत अपने दोस्त की यामाहा बाईक संख्या JH05CM- 8854 अपने दूसरे दोस्त विशाल के साथ अपने रिश्तेदार के घर चाईबासा गया था. देर रात करीब 11:30 बजे लौटने के क्रम में सांगाजाटा के समीप अज्ञात बोलेरो की चपेट में आ गया जिससे सत्यजीत की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद घंटों दोनों दोस्त सड़क पर पड़े रहे, बाद में स्थानीय राहगीरों के सहयोग से दोनों को पहले सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने सत्यजीत के मौत की पुष्टि की. और विशाल को टीएमएच रेफर किया गया. सत्यजीत सरायकेला के कालूराम चौक के समीप का रहनेवाला बताया जा रहा है, जो प्राइवेट ड्राफ्टमैन का काम करता था. चार भाइयों में सत्यजीत सबसे छोटा था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
Exploring world