सरायकेला (Pramod Singh) नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक विनोद कुमार बिष्ट ने नीमडीह प्रखंड में सबर और महली समुदाय के हैंडीक्राफ्ट कारीगारों के लिए नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित ऑफ फार्म प्रोडयूसर आर्गेनाइजेशन योजना यानि ओएफपीओ परियोजना का भ्रमण किया.
विज्ञापन
ज्ञात हो कि इस परियोजना के अंतर्गत इन आर्टिजनों कि क्राफ्टट्राइब प्रोडयूसर कंपनी बनाई गई है. इन आर्टिजनों को उच्च गुणवत्ता कि ट्रेनिंग के अलावा मार्केटिंग के लिए भी देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध मेलो, प्रदर्शिनी में भेजा जा रहा है. सीजीएम नाबार्ड ने बताया कि इन कामगारों के द्वारा बनाए जा रहे उत्पाद की बिक्री आमेजन जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म से भी हो रहा है.
इसके अतरिक्त इन कामगारों के उत्पाद को रांची स्थित बिरसा एयरपोर्ट के आउटलेट से भी बेचा जा रहा है. डीडीएम सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि कुकरू, ईचागढ़, नीमडीह और चाण्डिल के क्षेत्र में मिट्टी के बर्तन सहित मिट्टी के अन्य उत्पाद बनाने वाले कामगारों के लिए भी ओएफपीओ परियोजना के क्रियान्वयन कि संभावनाओं का आंकलन किया जा रहा है. नीमडीह में चलाई जा रही इस परियोजना कि कार्यकारिणी संस्था एनजीओ अंबालिका है.
Exploring world
विज्ञापन