सरायकेला: नशा के खिलाफ सरायकेला में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. मैराथन दौड़ के बाद लोगों को शपथ दिलाई गई. यह मैराथन दौड़ एनार 10 +2 स्कूल से बिरसा मुंडा स्टेडियम तक निकाली गई. चार किलोमीटर मार्ग मैराथन के माध्यम से तय किया गया.
स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए सरायकेला एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने कहा कि हमारा समाज तभी पूर्ण रूप से नशा मुक्त होगा जब हम सब इसकी हानियों से पूर्णतया सजग होंगे कि यह नशा अनदेखे रुप से एक परिवार से समाज और फिर समाज से देश को अंदर ही अंदर खोखला कर रहा है. जिससे हमें बचाव एवं सुझाव दोनों की आवश्यकता है.
एसडीओ ने कहा इस अभियान में यह बताया जा रहा है कि नशा करने से समाज को बहुत ज्यादा नुकसान होता है. जो युवा नशे के शिकार हो जाते हैं उनके स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ता है. इसके अलावा भी नशा के कई दुष्प्रभाव हैं, जैसे कि आर्थिक स्थिति खराब होना, घर में झगड़ा, सामाजिक अपराध का पनपना शामिल हैं.
वहीं जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा ऐसे कई बदलाव व्यक्ति के जीवन में नशा करने की वजह से हो जाते कि नशा से समाज और देश को काफी नुकसान होता है. समाज को इससे बचाने के लिए नशे के सौदागर पर कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नशे के कारोबारियों की सूचना ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे इन सौदागरों पर पुलिस कार्रवाई कर उनकी कमर को तोड़ सकें और एक नशा मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके.
मैराथन दौड़ में जिले के सभी पदाधिकारी और स्कूली बच्चे शामिल हुए.