GHMHRIYA सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड के जयकान पंचायत अंतर्गत जामजोड़ा चौक में गुरुवार को जामजोड़ा से कुलूडीह, बासुरदा, ईटागढ़ होते हुए डूररा, महुलडीह मुख्य पथ के सुदृदीकरण कार्य का शिलान्यास झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन एवं सिंहभूम सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने संयुक्त रूप से किया. बता दें कि यह सड़क 8.10km तक 2.92 करोड़ की लागत से बनेगी. जिसका निर्माण ओम साई कंस्ट्रक्शन द्वारा पूरा किया जाएगा. ग्रामीणों द्वारा कई वर्षों से सड़क निर्माण कराने की मांग की गई थी. जिसे मंत्री चम्पई सोरेन ने पूरा किया.वहीं मौके पर गोपाल महतो, मोतीलाल प्रधान, शंकर पति, लखन मराडी, रथू महतो समेत अन्य उपस्थित थे।
देखें video
वहीं सड़क निर्माण की आधारशिला रखने के बाद स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया. वहीं पत्रकारों से रूबरू होते हुए मंत्री चम्पई सोरेन ने बताया कि झारखंड की हेमंत सरकार ग्रामीण विकास के लिए हमेशा से आगे है. कुछ दिन विकास का काम कोरोना के कारण रुका हुआ था. जैसे- जैसे कोरोना से उबर रहे हैं एवं कोरोना पर नियंत्रण होने के बाद राज्य की हेमंत सरकार में अब हर गांव की सड़को को मुख्य मार्ग से जोड़ने की दिशा में पहल की जा रही है. सिंचाई की सुविधा भी होगी और शिक्षा तथा अन्य विकास के कामो में तेजी आएगी. अब राज्य में विकास की गति पकड़ ली है.
देखें video–
चम्पई सोरेन (मंत्री)
वहीं स्थानीय सांसद गीता कोड़ा ने भी सरकार के पहल का स्वागत किया और कहा इससे क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी और क्षेत्र का विकास भी तेजी से होगा.
देखें video-
गीता कोड़ा (सिंहभूम सांसद)