सरायकेला: देश के अर्धसरकारी मोबाईल नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर बीएसएनएल का सरायकेला में बुरा हाल है. आपको बता दें कि हाल ही में बीएसएनएल ने 4G के क्षेत्र में कदम रखने की घोषणा की है, मगर सरायकेला जिला मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में इसका सामान्य कॉल भी नहीं लग रहा है. पिछले करीब दो महीने के बीएसएनएल के उपभोक्ता कॉल नहीं लगने, कॉल ड्रॉप जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं.
आलम ये है कि तमाम सरकारी अधिकारियों का सरकारी नंबर बीएसएनल है. जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती प्रखंड, अंचल, और थानों तक के अधिकारियों का नंबर इन दिनों नहीं लग रहा है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, मगर उनका नंबर भी नॉट रिचेबल मिला. ऐसे में 4G सर्विस का दंभ भरनेवाली बीएसएनएल का भविष्य में सेवा लेना उपभोक्ताओं के लिए कहीं मृगतृष्णा बनकर न रह जाए.