SARAIKELA सरायकेला के गौरांगडीह में स्कूटी के धक्के से एक 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद आनन- फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया.
विज्ञापन
जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलू नायक 35 वर्षीय पैदल अपने घर गोराडीह गांव जा रहा था, इसी दौरान सरायकेला- कांड्रा मुख्य मार्ग पर पीछे से आ रहे एक स्कूटी सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें व बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चालक एवं स्कूटी को अपने कब्जे में लेकर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है.
Exploring world
विज्ञापन