कांड्रा- सरायकेला मुख्य मार्ग पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है . झमाझम बारिश के बीच सोमवार सुबह गम्हरिया से वीरबांस कोलाबीरा स्थित ब्रिक्स इंडिया कंपनी जा रहा एक एलपीटी मालवाहक ट्रक सामने से आ रही दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर भोलाडीह ग्राम में लखाई सोरेन के घर घुस गया .
घायल चालक प्रकाश महतो
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक के ड्राइवर ने आमने- सामने टक्कर को बचाने के लिए वाहन का रुख मोड़ दिया, लेकिन इस दुर्घटना में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया . तत्काल मौके पर स्थानीय लोग काफी संख्या में जमा हो गए और एंबुलेंस को सूचना दी गई . इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से घायल ड्राइवर को सरायकेला सदर अस्पताल भिजवाया गया . सूचना पाकर सरायकेला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया . दुर्घटना में लखाई सोरेन के घर के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया . चालक का नाम प्रकाश महतो है और वह हाता का रहनेवाला बताया जा रहा है.
Exploring world