सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत चौका कांड्रा मार्ग पर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के निकट शुक्रवार शाम एक अज्ञात का शव मिला है . उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे और वह पेट के बल लेटा हुआ था. शव को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत काफी पहले हुई है. शव बुरी तरह फूल चुका था. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया, कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई से पड़ताल करेगी.
विज्ञापन
विज्ञापन