खरसावां (प्रतिनिधि) खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के सौजन्य से सरायकेला- खरसावां जिला स्तरीय सहाय खेल योजना 28 जनवरी से 30 जनवरी तक खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे. उक्त जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने कहा कि पहले यह कार्यक्रम बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में निर्धारित था. परंतु मुख्यमंत्री के जोहार यात्रा के कारण उपायुक्त के निर्देशानुसार स्थान में परिवर्तन किया गया है.
खेल के माध्यम से युवाओं के सपनों को उड़ान देने के उद्देश्य से आयोजित इस संशोधित कार्यक्रम के तहत 28 जनवरी को जिले के सभी 9 प्रखंडों के मध्य बालक एवं बालिका वर्ग के फुटबॉल प्रतिस्पर्धा की शुरुआत अर्जुना स्टेडियम खरसावां में होगी. 29 को वॉलीबॉल एवं 30 को हॉकी एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों की चयनित टीमों के मध्य फुटबॉल, हॉकी, बॉलीबॉल के साथ- साथ एथलेटिक्स के 100, 200, 400 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी.
इस प्रतियोगिता में 14 से 19 वर्ष के बालक- बालिका भाग लेंगे. इस बीच इसके लिए तैयारी आरंभ कर दी गई है. अर्जुना स्टेडियम को भव्य रूप दिया गया है. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया है. जिला खेल पदाधिकारी ने सभी टीमों से निर्धारित सुबह 9 बजे स्टेडियम पहुंचने की अपील की है.
Reporter for Industrial Area Adityapur