सरायकेला: शुक्रवार को रांची में आत्मसमर्पण के बाद 10 लाख के हार्डकोर इनामी नक्सली महाराज प्रमाणिक को शनिवार को सरायकेला जेल भेज दिया गया है. इससे पूर्व कड़ी सुरक्षा के बीच महाराज का सदर अस्पताल सरायकेला में मेडिकल जांच कराया गया. जहां महाराज प्रमाणिक ने राजनीति में आने के संकेत दिए हैं.
एक सवाल के जवाब में महाराज प्रमाणिक ने कहा जल्द ही पूरे मामले से बरी होने के बाद समाज सेवा के क्षेत्र में आऊंगा और जनता के बीच रहूंगा. महाराज ने बताया, कि गुमराह होकर वह नक्सलवाद के रास्ते चला गया था. मगर महाराज ने युवाओं से नक्सलवाद के रास्ते पर ना जाने की अपील की. उसने समाज से भटके युवाओं से मुख्यधारा में लौटने की अपील की. गौरतलब है कि सरायकेला- खरसावां जिला के चौका थाना अंतर्गत दारूदा गांव निवासी महाराज प्रमाणिक, मोबाइल लूट की घटना के बाद अपराध के रास्ते पर चला गया था, और देखते ही देखते नक्सलवाद की दुनिया का चर्चित चेहरा बन चुका था. झारखंड पुलिस ने महाराज पर 10 लाख के इनाम घोषित कर रखे थे. उसने शुक्रवार को रांची में आत्मसमर्पण की थी.