सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया बीडीओ सह मार्केटिंग ऑफिसर मारुति मिंज ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कांड्रा टोल प्लाजा से एक ट्रक जप्त किया है जिसमें सरकारी चावल लदा हुआ था. हालांकि एक ट्रक गाड़ी मौके से भागने में सफल रहा.
video
बताया जा रहा है कि कांड्रा थाना पुलिस द्वारा काफी दूर तक ट्रक का पीछा किया गया लेकिन चालक सरायकेला थाना सीमा में प्रवेश कर चुका था. वैसे सरायकेला पुलिस को तत्काल सूचना दी गई जहां दुगनी के समीप दूसरी गाड़ी को भी जप्त कर लिया गया है. जिसे सरायकेला थाना ले जाया गया है. बीडीओ मारुति मिंज ने बताया, कि चावल लेकर गाड़ी को पोटका जाना था, लेकिन कांड्रा की तरफ आने की सूचना मिली. जिसके बाद कांड्रा टोल प्लाजा के समीप जांच के क्रम में एक गाड़ी पकड़ा गया है, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. जिसे सरायकेला पुलिस ने पकड़ लिया है. फिलहाल जप्त ट्रक को कांड्रा और सरायकेला थाने में रखा गया है. और पूरे मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है, कि दोनों ट्रकों में लगभग 23 क्विंटल सरकारी चावल लदे हैं. सवाल यह उठता है कि आखिर किसके इशारे पर ट्रक जमशेदपुर के पोटका के बजाय कांड्रा पहुंच गया. क्या दोनों गाड़ियों को जिला के बाहर खपाने की योजना थी ! बहरहाल पूरे मामले की जांच शुरू हो चुकी.
मारुति मिंज (बीडीओ- गम्हरिया)