सरायकेला: अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में सरायकेला पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. जहां सरायकेला जेल में बंद कुख्यात अपराधकर्मी सुशांत सिंहदेव उर्फ टूना सिंह को दुमका जेल शिफ्ट कर दिया गया है. उसे दो दिन पूर्व ही कड़ी सुरक्षा के बीच दुमका जेल शिफ्ट किया गया है. बता दे कि हाल ही में एसपी की अनुशंसा पर कुख्यात अपराधकर्मी सागर लोहार को भी दुमका जेल शिफ्ट किया गया है. उसके खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की अनुशंसा की गई है.
टूना सिंह के खिलाफ कुल आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें सात मामले अकेले आदित्यपुर थाने में जबकि एक मामला खरसावां थाने में दर्ज है. इसमें हत्या, आर्म्स एक्ट, उत्पाद अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के मामले शामिल है.
जाने टूना सिंह का अपराधिक इतिहास
अपराध कर्मी टूना सिंह के खिलाफ आदित्यपुर थाना में कांड संख्या 51/ 2022, दिनांक 24.03.22, धारा- 302/ 201/ 120 (बी)/ 34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट.
आदित्यपुर थाना कांड संख्या 387/2021, दिनांक 11.11.201, धारा- 341/ 307,/120बी/ भादवि. एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम.
आदित्यपुर थाना कांड संख्या- 391/21, दिनांक 14.11.2021, धारा- 399/402 भादवि. एवं 25 (1-b)a/ 26/35 आर्म्स एक्ट.
खरसावां थाना कांड संख्या 71/ 20 दिनांक 31. 8. 2020, धारा- 272/ 273/ 487 भादवि एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम.
खरसावां थाना कांड संख्या- 31/24, दिनांक- 23.06.2024, धारा- 414/120बी भादवि, धारा- 25 (1- B)a/26/35 आर्म्स एक्ट एवं धारा- 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम.
आदित्यपुर थाना कांड संख्या- 206/ 24 दिनांक 20. 6 .2024, धारा- 302/ 34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट.
आदित्यपुर थाना कांड संख्या 111/ 24 दिनांक 10.4.2024, धारा- 307/ 34 भादवि. एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम.
खरसावां थाना कांड संख्या 71/ 2020 दिनांक 31.8.2020, धारा- 272/ 273/ 487 भादवि. 47 (ए) उत्पाद अधिनियम दर्ज हैं.